MP News : राज्य मंत्री टेटवाल ने किया मिशन त्रिनेत्रम् का शुभारंभ

0
78
MP News : राज्य मंत्री टेटवाल ने किया मिशन त्रिनेत्रम् का शुभारंभ

भोपाल : कौशल विकास और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने शनिवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर में थाना परिसर से मिशन त्रिनेत्रम् के अंतर्गत अत्याधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस प्रणाली का शुभारंभ किया।

राज्य मंत्री टेटवाल ने कहा कि सारंगपुर के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यह आधुनिक निगरानी तंत्र कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगा तथा सारंगपुर को स्मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से इस प्रणाली के सुचारु संचालन और समय-समय पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को मिली यह सौगात सुरक्षा और सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मिशन त्रिनेत्रम् में नई प्रणाली के तहत शहर में 111 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जो शहर के 36 प्रमुख स्थानों को कवर करेंगे। प्रत्येक कैमरा 8 मेगापिक्सल क्षमता का है और इनमें वैरिफोकल तथा पीटीजेड तकनीक के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इनसे न केवल वाहन के नंबर प्लेट आसानी से पढ़े जा सकेंगे, बल्कि अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी भी प्रभावी ढंग से संभव होगी।

शहरवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अत्याधुनिक सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था से सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और शहर का वातावरण अधिक सुरक्षित और अनुशासित बनेगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here