बिहार : बिहार के बाहुबली और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की जिंदगी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री ने उथल-पुथल मचा दी. सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लॉरेंस किसी को भी मारे, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को खुली चुनौती दी, “वे जब चाहें आ सकते हैं और मुझे मारकर चले जा सकते हैं, मैं डरने वालों में से नहीं हूं.” साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर पलटवार किया, कहा, “करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर उनकी बोलती क्यों बंद हो गई थी?”
इसे भी पढ़ें:-क्या होता है Aadhaar PVC Card..? जानिए घर बैठे कैसे करें ऑर्डर
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को जिसे मारना है, मारिए, इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि लॉरेंस जब चाहे आ जाए और उन्हें मारकर चले जाए, वे डरने वालों में से नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा, “सलमान खान को या किसी और को मारिए, इससे हमें कोई मतलब नहीं है. सलमान को बचाना है या नहीं, यह सरकार का दायित्व है. हमारी हिफाजत की चिंता आप लोग मत करिए.” पप्पू यादव ने यह बयान लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दिया है.