MP politics : भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा खंडवा से शुरू होगी…25 सिंतबर को भोपाल में PM मोदी की मौजूदगी में होगा समापन

0
210
MP politics : भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा खंडवा से शुरू होगी...25 सिंतबर को भोपाल में PM मोदी की मौजूदगी में होगा समापन

MP politics : मध्य प्रदेश में भाजपा विधानसभा चुनाव का माहौल तैयार करने के लि​ए आगामी 2 या 3 सिंतबर से जनआशीर्वाद यात्रा निकालेगी। पूरे प्रदेश की 230 विधानसभाओं को कवर करने के लिए पांच यात्राएं तय की हैं। इंदौर संभाग की यात्रा खंडवा से शुरू होगी, जो 42 विधानसभा क्षेत्रों से होकर इंदौर पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि यात्रा का समापन 25 सिंतबर को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होगा। यात्रा की शुरुआत किसी बड़े धार्मिक स्थल से होगी। इन यात्राओं में लोक संवाद के लिए केंद्रीय, राज्य व संगठन के वक्ता और नेतृत्वकर्ता शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले वाहनों के काफिले की सुगम आवाजाही का पूर्वाभ्यास किया गया…

यह जानकारी इंदौर संभाग की बैठक में दी गई। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, जिलों व विधानसभाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संयोजक शंकर लालवानी व सहसंयोजक जयपालसिंह चावड़ा ने बताया इन यात्राओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह भरा जाएगा। भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभ बताए जाएंगे। नए कार्यकर्ता और लाभार्थियों को जोड़ने का काम भी होगा। मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि यात्रा की शुरुआत खंडवा स्थित दादाजी धूनी वाले के दरबार से होगी। इनका उद्देश्य जनसमर्थन हासिल करना है।

MP politics : इन पांच स्थानों से निकलेगी जनआशीर्वाद यात्रा

प्रदेश में ग्वालियर-चंबल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर और विंध्य-बुंदेलखंड से जनआशीर्वाद यात्रा निकालेंगी। इसके लिए केंद्रीय टोली के साथ संभागीय, जिला और विधानसभा स्तरीय समिति बनाई है। इंदौर संभाग की समिति में संयोजक शंकर लालवानी, सहसंयोजक जयपाल चावड़ा, सदस्य विजय शाह, तुलसी सिलावट, नागर सिंह चौहान, गुमान सिंह डामोर, रंजना बघेल, गोलू शुक्ला, दीपक जैन टीनू, अमरदीप मौर्य, मोहित वर्मा को बनाया गया।

MP politics : 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

अगले माह निकलने वाली भाजपा की जनआशीर्वाद यात्राओं के समापन पर भाजपा 25 सितंबर को भोपाल में अब तक का सबसे बड़ा कार्यकर्ता महाकुंभ करने जा रही है। इसमें प्रदेशभर से 10 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: मिजोरम में भीषण हादसा, निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज एक हिस्सा गिरा, 17 की मौत, देखिये दर्दनाक वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here