spot_img
Homeबड़ी खबरMP Politics : पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा आज ले सकते है...

MP Politics : पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा आज ले सकते है कांग्रेस की सदस्यता

MP Politics : भारतीय जनता पार्टी(BJP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के 9 दिन बाद पूर्व विधायक पंडित गिरजाशंकर शर्मा रविवार 10 सितंबर को कांग्रेस पार्टी से अपने नए राजनीतिक सफर की शुरुआत करेंगे। सुबह 11.30 बजे पंडित शर्मा सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचेंगे।

गिरजाशंकर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्य ग्रहण करेंगे। उनके साथ उनसे जुड़े कुछ भाजपा के पदाधिकारी, वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों के कांग्रेस की सदस्यता लेने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें :-MP Politics : CM शिवराज की घोषणा-गरीब बहनों को हमेशा 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

रविवार सुबह नर्मदापुरम में मां नर्मदाजी का पूजन करने के बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ वे भोपाल रवाना हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ देने के लिए वह ज्वाइन कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 100 से 150 गाड़ियों के काफिले के साथ शर्मा भोपाल रवाना हुए हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं। उनके समर्थक भाजपाईयों के अलावा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी भीड़ के इस काफिले में शामिल हैं। शर्मा के कांग्रेस की सदस्यता लेने के साथ ही जिले की राजनीति में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें :-CG NEWS : आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग 12 सितम्बर से

गिरजाशंकर शर्मा के कांग्रेस में जाने से होशंगाबाद संभाग और जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होने से इंकार नहीं किया जा सकता। गिरजाशंकर शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें पिछले डेढ़ महीने से चल रही थी। 1 सितंबर को इस्तीफे के बाद यह अटकलें तेज हुई। तीन दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद तय हो गया कि पंडित शर्मा कांग्रेस का दामन थामेंगे।

होशंगाबाद सीट से चुनाव लड़ने की बात को लेकर पंडित शर्मा ने बड़ी बात कहीं कि भाजपा से विधायक उनके सगे भाई है। हम साथ-साथ रहे हैं। अगर भाजपा से भाई को टिकट मिलेगी तो वे भाई के सामने न चुनाव लड़ेंगे और न प्रचार करेंगे। गिरजाशंकर शर्मा के इस तरह के जवाब के बाद शहर की राजनीति में चर्चा है कि यह केवल दवाब बनाने का फंडा है। 33 साल से शर्मा परिवार का विधानसभा सीट पर कब्जा कायम है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : एक ही दिन में नेशनल लोक अदालत में 2400 से अधिक प्रकरणों का निराकरण

भोपाल जाने को लेकर एक दिन पहले शनिवार से ही सोशल मीडिया पर ‘चलो भोपाल चलो’ के पोस्टर जारी किए थे, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी व गिरजाशंकर शर्मा की तस्वीरे लगी हैं। गाड़ियों पर चस्पा करने के लिए पाेस्टर छपवाएं गए थे। गाड़ियों की पहचान हो सकें, इसलिए भी पोस्टर बनवाए गए थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img