नई दिल्ली : मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान, जानें आम यूजर्स को कब से मिलेगी सर्विस मुकेश अंबानी ने नई और बेहतर सेवाएं देने के लिए 5जी टेक्नोलॉजी लागू करने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि देश के चार महानगरों में यह सर्विस दिवाली से मिलने लगेगी. बकौल अंबानी, कंपनी अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5G सर्विस रोल आउट कर देगी. रिलायंस के 45वें एजीएम में कंपनी के चेयरमेन अंबानी ने बताया कि Jio की 5G Service True 5G होंगी यानी यूजर्स को सुपरफास्ट स्पीड से इंडरनेट मिलेगा.
JIO देश में Stand Alone यानी SA बैंड पर 5G सर्विस मुहैया कराएगा यानी कंपनी 5G के लिए सेपरेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कर रही है. मुकेश अंबानी ने बताया कि बेहद सस्ता 5जी स्मार्टफोन विकसित करने के लिए गूगल के साथ काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-Ankita Murder Case : आरोपी को जल्द और सख्त सजा मिले-सीएम सोरेन
अंबानी ने RIL की 45वीं AGM की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में व्याप्त तनाव के बीच भारत ग्रोथ और स्टेबिलिटी के एक प्रकाश-स्तंभ के तौर पर उभरा है. उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के कई हिस्सों में गंभीर आर्थिक तनाव है. गंभीर भू-राजनीतिक संकट वैश्विक जोखिमों से अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है. ऐसे समय में भारत एक प्रकाश-स्तंभ के तौर पर उभरकर सामने आया है.
उन्होंने कहा कि ईंधन, खाद्य उत्पादों एवं उर्वरकों की कीमतें बढ़ने से हर किसी की जिंदगी पर असर पड़ रहा है. बढ़ती मुद्रास्फीति और सप्लाई संबंधित गतिरोधों की वजह से आज वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने मंदी का खतरा मंडराने लगा है.
यह भी पढ़ें :-Ankita Murder Case : फास्ट ट्रैक सुनवाई…मंत्री मन्ना गुप्ता बोले-दोषी को फांसी के फंदे तक पहुंचायेगी सरकार
रिलायंस जियो ने भारत में 5जी नेटवर्क के समाधान को तैयार करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी बेहद किफायती 5जी स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब भारत के लिए 5जी समाधान विकसित करने के लिए क्वालकॉम के साथ समझौता किया है.