Mumbai: राजमार्ग पर कार में लगी आग, मदद के लिए रुके मुख्यमंत्री….

0
239

मुंबई: मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर मंगलवार को तड़के एक महंगी कार में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ ंिशदे का काफिला उस वक्त घटनास्थल से ही गुजर रहा था और ंिशदे कार सवार की मदद करने के लिए वहां रुके।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विले पार्ले इलाके में राजमार्ग पर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह राजमार्ग मुंबई में एक प्रमुख सड़क मार्ग है। दमकल विभाग को दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

मुख्यमंत्री ंिशदे का काफिला उस वक्त विपरीत सड़क से गुजर रहा था। वह घटना को देखकर कार यात्री की मदद के लिए रुके।
सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री ंिशदे कार चालक से बात करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने ड्राइवर का नाम पूछा, जिसने अपना नाम विक्रांत ंिशदे बताया।

मुख्यमंत्री ने व्यक्ति को कहा कि जीवन बहुत महत्वपूर्ण है । उन्होंने उसे जल रही कार के पास नहीं जाने के लिए कहा तथा वहां से जाने से पहले व्यक्ति को मदद का आश्वासन भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here