Mumbai : वेब सीरीज बनाने वाले 17 विदेशी एक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज

0
238
Mumbai: Case registered against 17 foreign actors who made web series

Mumbai : मुंबई के दहिसर पुलिस स्टेशन ने 17 विदेशी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के खिलाफ FIR दर्ज की है। इनमें 10 महिलाएं वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थीं। इसकी जानकारी मिलते ही दहिसर पुलिस स्पॉट पर पहुंची। जांच में सामने आया कि सभी विदेशी कलाकारों पर वीजा नियमों के उलंघन का आरोप है।

ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर से लगी आग…कैबिन में फंसा ड्राइवर जिंदा जला

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए कलाकारों के पास शूटिंग की परमिशन है। इनमें से कोई डांसर है, कोई बैक स्टेज परफॉर्मर है। ये लोग डेली वेज पर काम करने वाले कलाकार हैं। ये कलाकार रूस, UK समेत अलग-अलग देशों के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here