spot_img
Homeबड़ी खबरMumbai: फिल्म जगत की हस्तियों ने मलयालम फिल्म निर्माता सिद्दीकी को श्रद्धांजलि...

Mumbai: फिल्म जगत की हस्तियों ने मलयालम फिल्म निर्माता सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दी…

मुंबई: ममूटी, दुलकर सलमान और फहद फासिल सहित अन्य फिल्मी हस्तियों ने मलयालम फिल्मकार सिद्दीकी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें एक ‘प्रतिभाशाली’ पटकथा लेखक और निर्देशक बताया। फिल्म निर्माता का मंगलवार को कोच्चि के अमृता अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कई बीमारियों से ग्रस्त सिद्दीकी का करीब एक महीने से इलाज चल रहा था। वह 63 वर्ष के थे।

सिद्दीकी ने 1980 के दशक के अंत में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें ‘थेनकासिपट्टनम’, ‘थॉम्मनम मक्कलम’, ‘सॉल्ट एंड पेपर’ के साथ-साथ ‘बॉडीगार्ड’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। अभिनेता ममूटी ने सिद्दीकी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘दिल के बहुत करीब लोगों का अचानक चले जाने से बहुत दुख हो रहा है। प्रिय सिद्दीकी को श्रद्धांजलि।’’

ममूटी के बेटे, अभिनेता दुलकर सलमान ने सिद्दीकी को ‘उदार’ और ‘दयालु इंसान’ बताया। वहीं, अभिनेता फासिल ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें सिद्दीकी की हमेशा याद आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आपने मेरे परिवार को जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए आपको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। खूबसूरत यादों के लिए धन्यवाद। आपके होने के लिए धन्यवाद। आप और आपकी मुस्कान हमेशा मेरे दिल में रहेगी।’’

फिल्म ‘दृश्यम’ के निर्देशक जीतू जोसेफ ने भी सिद्दीकी के निधन पर शोक व्यक्त किया। अभिनेता और निर्देशक प्रभुदेवा, टोविनो थॉमस, कीर्ति सुरेश, पार्वती थिरुवोथु और फिल्म निर्माता दिलेश पोथन ने भी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img