Mumbai: जेरार्ड बटलर व अली फजल अभिनीत ‘कंधार’ 16 जून से प्राइम वीडियो पर होगी प्रसारित

0
258

मुंबई: जेरार्ड बटलर और अली फजल अभिनीत हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘कंधार’ 16 जून से प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच की ओर से यह जानकारी दी गई। रिक रोमन वॉ द्वारा निर्देशित यह फिल्म मई में अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अली फजल का किरदार काहिल का और बटलर ने टॉम हैरिस की भूमिका अदा की है।

फजल ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘कंधार’ का प्राइम वीडियो पर प्रसारित होना मेरे लिए घर आने जैसा है। जेरार्ड बटलर और पूरी टीम के साथ शूंिटग करने का अनुभव मेरे लिए वास्तव में बेहतरीन रहा।’’ भारत में प्राइम वीडियो के ‘कंटेंट लाइसेंंिसग’ निदेशक मनीष मेंघानी ने कहा कि वे हॉलीवुड फिल्म को इस मंच पर प्रसारित करने को लेकर बेहद खुश हैं।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म से मंच पर स्थानीय दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा की उपलब्ध मनोरंजन सामग्री के विकल्पों में इजाफा होगा। जेरार्ड की बेहतरीन अदाकारी और वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से अली को मिले प्यार के कारण भारतीय दर्शक इसकी ओर अधिक आर्किषत होंगे।’’ ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here