मुंगेली : मतदाता सूची में नाम जांचना अनिवार्य, नाम जुड़वाने दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक विशेष गहन पुनरीक्षण (एस. आई. आर.) कार्य जारी

0
54
मुंगेली : मतदाता सूची में नाम जांचना अनिवार्य, नाम जुड़वाने दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक विशेष गहन पुनरीक्षण (एस. आई. आर.) कार्य जारी

मुंगेली, 29 दिसम्बर 2025 : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) का कार्य संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में मतदाता सूची को ऑनलाइन कर दिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जांच लें। सूची में नाम नहीं होने पर नाम जुड़वाने हेतु दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक किया जा सकता है। कलेक्टर ने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि मतदाता सूची में नाम जांचना बिल्कुल न भूलें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि नागरिक अपने-अपने ग्राम पंचायत के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के पास जाकर अथवा उपलब्ध ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय रहते मतदाता सूची में नाम की पुष्टि करना आवश्यक है। अभी तक दावा-आपत्ति की संख्या शून्य है।

ऑनलाइन व आफलाइन कर सकते हैं आवेदन

मतदाता ECINET App डाउनलोड कर अथवा Voters Portal (www.voters.eci.gov.in) पर जाकर मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल पर New Voter Registration के माध्यम से फॉर्म-06 एवं घोषणा पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है।

मतदाताओं के लिए ऑफलाइन आवेदन की भी व्यवस्था है। ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर भरकर उनके पास जमा किया जा सकता है। इच्छुक नागरिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here