Murder : महाराष्ट्र में पुरानी रंजिश के चलते 7 लोगों की हत्या

0
2566
Murder: 7 people killed due to old enmity

पुणे , 25 जनवरी 2023 : महाराष्ट्र के पुणे में बीते दिनों नदी के किनारे 3 बच्चों समेत सात लोगों की बॉडी मिली थी। इसे लेकर पुलिस ने बताया था कि परिवार आर्थिक तंगी में था, इसलिए मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन बुधवार को साफ हो गया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।

छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या नहीं की थी, पुरानी रंजिश के चलते उनका मर्डर हुआ था। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :-सीएम भूपेश बघेल ने बस्तरवासियों को दी लगभग 133 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

पुणे के दौंड परिसर के भीमा नदी में 18 जनवरी से 22 जनवरी के बीच यह शव मिले थे। इसमें दो शव पुरुषों के, दो महिलाओं के और तीन शव बच्चों के थे। शवों की पहचान मोहन उत्तम पवार (उम्र 45), उनकी पत्नी संगीता उर्फ शाहबाई मोहन पवार (उम्र 40), उनके दामाद शाम पंडित फलवारे (उम्र 28), बेटी रानी शाम फलवारे (उम्र 24), नाटू रितेश उर्फ भैय्या शाम फलवारे (उम्र 7), छोटू शाम फलवारे (उम्र 5) और कृष्ण शाम फलवारे (आयु 3) के रूप में हुई है। ये सभी हटोला, जिला वाशी, जिला धाराशिव के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें :-Pathaan Movie Review Live: कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन, जश्न में डूबे शाहरुख खान के फैंस…

मिली जानकरी के मुताबिक मृतकों में एक मोहन पवार का बेटा अमोल पवार तीन महीने पहले अपने मौसेरे भाई धनंजय पवार के साथ अपनी ससुराल पेरने फाटा गया था। वहां से घर लौटते समय उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में धनंजय पवार की मौत हो गई, जबकि अमोल पवार बाल-बाल बच गए। इससे धनंजय के परिवार को शक हुआ कि धनंजय की हत्या की गई है।

धनंजय के परिवार को शक था कि मोहन पवार के परिवार ने धनंजय पर करणी, काला जादू किया है और उसकी हत्या कर दी है। इसी शक के चलते धनंजय के परिवार ने मोहन पवार और उसके परिवार को भीमा नदी पर रोक लिया और तीन बच्चों समेत सात लोगों को नदी में फेंक दिया, जिससे सभी की मौत हो गई।

बताया जाता है कि नदी में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों को एक महिला का शव मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब नदी में तलाशी ली तो और शव मिले। शवों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here