Murder : बुजुर्ग को बेटा-बहू और भाई ने बिजली के खंभे से बांध बेरहमी से पीटा, मौत

0
359
Murder : बुजुर्ग को बेटा-बहू और भाई ने बिजली के खंभे से बांध बेरहमी से पीटा, मौत

Murder : ओडिशा के कोरापुट जिले के आदिवासी गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग को उसके परिवार के ही लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान कुर्शा मनियाका के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मनियाका का उसके परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और उसने बेटे के घर की छत पर लगी सीमेंटेड शीट तोड़ दी थी।

इसी बात से नाराज होकर बुजुर्ग के भाई, बेटे और बहू ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

Commonwealth Games-2022: पीवी सिंधु ने जीता सोना, लक्ष्य सेन का गोल्ड मेडल मुकाबल शुरू…

वही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग को इस तरह बांध कर बेरहमी से पीटा जा रहा है कि वह अपना बचाव भी नहीं कर पा रहा है, न ही कोई उसे बचाने के लिए आगे आया। बुजुर्ग ने रोते-बिलखते आखिर में दम तोड़ दिया।

बुजुर्ग की मौत के बाद आरोपी सदस्यों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव का अंतिम संस्कार किया। वहीं गांव के कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here