Murder : बिहार में सरेआम JDU नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
281
Murder : बिहार में सरेआम JDU नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना : बुधवार की रात पटना में बाइक सवार हमलावरों ने जनता दल-यूनाइटेड (JDU) नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला तब हुआ जब सौरभ कुमार दोस्तों के साथ एक शादी के रिसेप्शन समारोह से लौट रहे थे।

हमले के दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने सौरभ कुमार को गोली मार दी. इस घटना में जदयू नेता के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति मुनमुन कुमार भी घायल हो गये. दोनों पीड़ितों को कंकड़बाग उमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से, सौरभ कुमार ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Election-2024 : दिव्यांगजन, नवविवाहिता,85 वर्ष आयु के मतदाताओं को किया गया सम्मानित

मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, “सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ एक स्वागत समारोह में शामिल होने आए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। मुनमुन कुमार नाम का एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। उन्हें तुरंत ले जाया गया।” कंकड़बाग उमा अस्पताल में, लेकिन दुर्भाग्य से, सौरभ कुमार ने दम तोड़ दिया। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और जांच आगे बढ़ने पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें :-IPL 2024: हैदराबाद में आज बल्लेबाज लगाएंगे रनों का अंबार या गेंदबाज का होगा बोलबाला, पढ़ें पिच रिपोर्ट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here