spot_img
HomeBreakingMurder : शख्स ने अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या...

Murder : शख्स ने अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या की

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दिल्ली के पालम इलाके में मंगलवार रात एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने पिता, दादी, बहन और मां को कथित तौर पर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना मंगलवार 22 नवंबर रात करीब 10.00 बजे की बतायी जा रही है. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक अपने पिता, मां, बहन और दादी की कथित तौर पर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय केशव के रूप में हुई है, जो नशे का आदी है. उसे हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से छोड़ा गया था. पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे मिली. सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ लिया.

Chhattisgarh: चिटफंड कंपनी के नाम पर 4 करोड़ से अधिक की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी…

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक हमेशा घर वालों से पैसा मांगा करता था. जब घरवालों ने पैसा देने से मना कर दिया तो युवक ने सभी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी केशव ने अपनी दादी दीवाना देवी (75), अपनी मां दर्शन सैनी (40), अपने पिता दिनेश कुमार (50) और अपनी बहन उर्वशी (22) को शरीर के अलग अलग जगहों पर चाकू से गोदकर जान मार दिया है. पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार पारिवारिक कलह इस भीषण घटना का कारण प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.

Shraddha murder case: दिल्ली पुलिस से सीबीआई को जांच सौंपने का आग्रह करने वाली याचिका खारिज

इससे पहले अक्टूबर में, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में तीन लोगों ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. घटना 1 अक्टूबर की है और पीड़ित की पहचान मनीष के रूप में हुई है. बाद में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img