मेरा सपना पेण्ड्रा शहर को विकसित शहर के रूप में स्थापित करना: राकेश जालान

0
122
मेरा सपना पेण्ड्रा शहर को विकसित शहर के रूप में स्थापित करना: राकेश जालान

संवाददाता: सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के पेंड्रा नगर पालिका क्षेत्र वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है, नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने 47 लाख की लागत से लगने वाली स्ट्रीट लाइट कार्य का भूमि पूजन किया है।

पेंड्रा नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों की दशकों पुरानी मांग नया बस स्टैंड से सेमरा तिराहा तक स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य की मांग आज पूरी हुई है। पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान और उपाध्यक्ष शरद गुप्ता ने मिलकर इसका भूमि पूजन किया है। 47 लाख रुपए की लागत से लगने वाली इस स्ट्रीट लाइट से नया बस स्टैंड से सेमरा तिराहा की रोड अब सफ़ेद रोशनी से जगमगाएगी। जिससे लगातार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से जनता को राहत मिलेगी।

मेरा सपना पेण्ड्रा शहर को विकसित शहर के रूप में स्थापित करना..

इस अवसर पर पेण्ड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने बताया कि आगामी आने वाले समय में शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। जिससे अंधेरे से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके,आगे उन्होंने कहा शहर का बाहरी इलाका होने के कारण इस ओर किसी का ध्यान नही गया। परन्तु मैने अपने पिछले कार्यकाल में भी अधिक से विकास के कार्य करने की कोशिश की है और आगे भी अपने इस पांच साल के कार्यकाल में आम जनता से जुड़े कार्यों को करने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरा सपना पेण्ड्रा शहर को विकसित शहर के रूप में स्थापित करना है। मेरे पेण्ड्रा परिवार ने जो मेरे ऊपर आत्मविश्वास और भरोशा जताया है उनके विश्वास को क़ायम रखने के लिए जनता से जुड़े मुद्दों पर हमेशा कार्य करता रहूंगा।

उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशान्त श्रीवास, सफीक खान,दिलशाद इराकी सहित पेंड्रा नगर के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here