नागपुर : व्यापारी से ऑनलाइन सट्टे में 58 करोड़ की ठगी

0
194
नागपुर : व्यापारी से ऑनलाइन सट्टे में 58 करोड़ की ठगी

गोंडिया : ऑनलाइन ठगी का चौकाने वाला मामला सामने आया है दरअसल, महाराष्ट्र के गोंडिया में एक बिजनेसमैन से ऑनलाइन सट्टे में 58 करोड़ की ठगी हो गई। मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी के घर छापा मारा तो वहां से 17 करोड़ कैश, 14 KG गोल्ड और 200 KG चांदी बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि अनंत जैन नाम के एक क्रिकेट बुकी ने एक ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म बनाया था। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ही उसने ठगी को अंजाम दिया। माना जा रहा है कि छापे से एक दिन पहले ही वह दुबई भाग गया।

यह भी पढ़ें :-बालासोर ट्रेन हादसा : अबतक 41 शवों की पहचान नहीं….AIIMS डायरेक्टर बिस्वा बोले- परिजन DNA सैंपल देने में देरी कर रहे

नागपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अनंत जैन ने बिजनेसमैन को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए मनाया। शुरुआत में बिजनेसमैन ने हवाला एजेंट के जरिए 8 लाख रुपए अनंत जैन को ट्रांसफर किए।

जैन ने बिजनेसमैन को ऑनलाइन गैंबलिंग अकांउट खोलने के लिए वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजी। बिजनेसमैन ने 8 लाख रुपए के साथ सट्टा खेलने की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें :-कबीर को हमेशा सुनते आए है, आज भी सुन रहे है, लेकिन फिर भी मन नहीं भरता : मुख्यमंत्री बघेल

वहीँ, गैंबलिंग की शुरुआत में बिजनेसमैन को फायदा हुआ लेकिन बाद में वह हारने लगा। कुल मिलाकर उसने सिर्फ 5 करोड़ रुपए कमाए, वहीं 58 करोड़ गंवा दिए।

बिजनेसमैन को शक हुआ कि ज्यादातर मौकों पर वह हार ही रहा है तो उसने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन जैन ने मना कर दिया। इसके बाद बिजनेसमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here