नारायणपुर : चालान एवं अमानत राशि स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु 12 अगस्त की तिथि नियत

0
33
नारायणपुर : चालान एवं अमानत राशि स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु 12 अगस्त की तिथि नियत

नारायणपुर, 07 अगस्त 2025 : आदिवासी विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड ओरछा अंतर्गत 6 स्थानों में बहु-उद्देशीय केन्द्र (एम.पी.सी.) भवन निर्माण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी एवं निविदा प्रपत्र की चालान एवं अमानत राशि एफ.डी.आर. प्रस्तुत करने हेतु अंतिम तिथि स्पीड पोस्ट से 04 अगस्त सायं 5 बजे तक नियत की गई थी।

डाकघरों की सेवायें 1 अगस्त से दिनांक 04 अगस्त तक तकनीकी कारणवश प्रभावित होने के कारण निविदा प्रपत्र की चालान एवं अमानत राशि एफ.डी.आर. प्रस्तुत करने हेतु अंतिम तिथि स्पीड पोस्ट से 08 अगस्त सायं 5 बजे तक को परिवर्तन करते हुए 12 अगस्त को सायं 5 बजे तक की जाती है एवं निविदा खोले जाने की 13 अगस्त समय सायं 4 बजे नियत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here