नारायणपुर, 30 अक्टूबर 2025 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक का आयोजित किया जाएगा।
अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित हों, ताकि निर्वाचन कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की जा सके।








