नारायणपुर, 10 जुलाई 2025 : आई.टी.आई में प्रवेश के द्वितीय चरण ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 13 से 18 जुलाई 2025 तक पोर्टल खुला रहेगा। नारायणपुर के अंतर्गत संचालित शासकीय महिला आई टी आई नारायणपुर, आई टी आई गरांजी नारायणपुर, आई टी आई छोटेडोंगर, आई टी आई ओरछा, में विभिन्न व्यवसाय कोपा, स्टेनो हिन्दी, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, सिलाई तकनीक, मैकेनिक डीजल, विद्युतकार, फिटर, ड्रोन टेक्नीशियन, मेसन में प्रवेश के लिए इच्छुक आवेदक cgiti.admissions.nic.in पोर्टल में स्वयं अथवा किसी भी नजदीकी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आई.टी.आई. में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।