नारायणपुर, 07 जुलाई 2023 : पशुधन विकास विभाग नारायणपुर में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढीकरण, विभागीय, केन्द्रीय योजनाओ के शतप्रतिशत कियान्वयन करने हेतु सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त 04 (03 अजजा 01 अपिद) पद की संविदा भर्ती हेतु नारायणपुर जिले के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
आवेदक द्वारा अपना आवेदन स्वयं या पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें नारायणपुर, पिन कोड 494661 के नाम से जमा या प्रेषित कर सकते हैं।
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 21 जुलाई शाम 5 बजे तक कार्यालय को प्राप्त होना अनिवार्य किया गया है। विलंब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रारूप एवं अन्य विवरण जिले के वेबसाइट https://narayanpur.gov.in/ एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।