नारायणपुर : 15 मई 2023 से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रारम्भ

0
266
नारायणपुर : 15 मई 2023 से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रारम्भ

नारायणपुर, 15 मई 2023 : एसबीआई आरसेटी के फैकल्टी चंदन सिंह वड्डे ने बताया कि जिले में स्थित गरांजी में 15 मई 2023 से कुल 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है।

इस हेुत इक्छुक युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गयी हो, और 45 वर्ष से अधिक न हो एवं आवेदक कि शिक्षा कम से कम 5 वीं तक होना आवश्यक है। अशिक्षित भी प्रशिक्षण ले सकते हैं, परन्तु हिंदी भाषा बोलने एवं समझ मे आना चाहिए। इसके लिए आवेदक आवश्यक दस्तावेज के साथ संपर्क कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए सीमित सीटे हैं।

आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड कि छायाप्रति या कोई भी आई डी कार्ड, पास पोर्ट साइज 4 फोटो, कोई भी बोर्ड कि अंकसूची एक छायाप्रति यदि हो तो एवं राशन कार्ड जरुरी हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक संकाय सदस्य चन्दन सिंह वड्डे, मोबाईल नंबर 7587447358 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here