नारायणपुर : मुख्यमंत्री बघेल ने किया वर्चुवल माध्यम से शहरी योजनाओं का विस्तार

0
148
नारायणपुर : मुख्यमंत्री बघेल ने किया वर्चुवल माध्यम से शहरी योजनाओं का विस्तार

नारायणपुर, 01जुलाई 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए।

इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित कीं, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके।

सभी आय वर्ग के परिवारों के बच्चों के लिए अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना प्रारंभ की गई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान संचालित करते हुए सभी के लिए अच्छा पोषण सुनिश्चित किया गया। इस अभियान से बच्चों को कुपोषण से और महिलाओं को एनीमिया से मुक्ति मिल रही है।

सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हाफ बिजली बिल योजना प्रारंभ की गई। मोर बिजली एप के माध्यम से विद्युत-सेवाओं को आसान और सर्वसुलभ बनाया गया। युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसरों का निर्माण करने के साथ-साथ हमने उनके कौशल विकास की भी व्यवस्था की।

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh : मुख्यमंत्री ने किया जांजगीर के खोखसा रेल्वे ओव्हरब्रिज का शुभारंभ

शिक्षित-बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना संचालित की जा रही है, इसके तहत हर महीने शिक्षित-बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए की सहायता दी जा रही है। केवल तीन महीने में 80 करोड़ 64 लाख रुपए का भत्ता वितरित किया जा चुका है। शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हमने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और श्री धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना प्रारंभ की है।

नगरपालिका नारायणपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 डुमरतराई में 3 एकड़ भूमि चयनित कर यूआईपीए अंतर्गत प्लाईऐश ब्रिक्स, ह्यूमपाईप, पेवर ब्लॉक कार्य, मसाला निर्माण, पेपर बैग और पूटबियर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी प्रकार मितान योजनांर्गत नगरपालिका में जन्म-मृत्यु, गुमास्ता, राशनकार्ड, राश्ट्रीय पेंशन, सामाजिक सहायता पेंशन सहित अन्य योजना शुभारंभ किया गया है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका अध्यक्ष सुनिता मांझी, उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, कलेक्टर अजीत वसन्त, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, नगरपालिका सीएमओ कोर्राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here