Narayanpur : कलेक्टर ने पशुओं में लुम्पी चर्मरोग संक्रमण की संभावना के चलते जारी किये आदेश

0
279
Narayanpur : कलेक्टर ने पशुओं में लुम्पी चर्मरोग संक्रमण की संभावना के चलते जारी किये आदेश

Narayanpur : जिलो में लुम्पी चर्म रोग के लक्षण परिलक्षित होने की जानकारी प्राप्त होती है। लम्पी स्कीन रोग विषाणु जनित संकमित रोग है जो रोगी पशु से स्वस्थ पशु में छूने एवं मच्छर व मक्खियों के माध्यम से फैलता है। इस रोग में बुखार के साथ पूरे शरीर पर छोटे -छोटे गुठली बन जाती है जो बाद में घाव में तबदील हो जाती है।

एल.एस.डी. संकमण से दूधारू पशुओं की उत्पादन क्षमता, भारवाहक पशुओं की कार्य क्षमता एवं कम उम्र के पशुओं की शारीरिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उक्त संक्रमण के रोकथाम हेतु कलेक्टर ने जिले में पशुओं में सक्रमण की रोकथाम हेतु आदेश जारी किये है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिलो में पशु मेला आदि की बिकी, आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगायी जाती है।

High Fever होने के बाद भी सेट पर काम करने पहुंचीं अभिनेत्री कंगना

निकटवर्ती जिलों एवं राज्यों से संक्रमित पशुओं के लाए या बेचे जाने पर चेक पोस्टों के माध्यम से निगरानी रखा जावे। वहीं संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं के अलग रखने कहा गया है।

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि संक्रमित ग्रामों के 05 कि.मी. परिधि में गोटपाक्स वैक्सीन से रिंग वैक्सीनेशन किया जाये। साथ ही एल.एस.डी. रोग नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए रोग ग्रस्त पशुओं से उपयुक्त नमूना एकत्र कर राज्य स्तरीय राग अन्वेषण प्रयोगशाला रायपुर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here