Narayanpur : ताडोनार-आकाबेड़ा मार्ग में मिला आईईडी

0
290
Narayanpur : ताडोनार-आकाबेड़ा मार्ग में मिला आईईडी

Narayanpur : नारायणपुर थाना कुकड़ाझोर अंतर्गत ग्राम ताडोनार एवं आकाबेड़ा के आसपास माओवादियों द्वारा सुरक्षा बल एवं आम जनता को नुकसान पहुंचाने के नीयत से आई.ई.डी. लगाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

सूचना पर कैम्प आकाबेड़ा से डीआरजी, बस्तर फाईटर, छसबल एवं बीडीएस की संयुक्त टीम आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी। उक्त टीम द्वारा ग्राम ताडोनार और आकाबेड़ा के मध्य, मार्ग में डी- माइनिंग की कार्यवाही की गई जिस दौरान ताडोनार-आकाबेड़ा के मार्ग में एक आईईडी मिला।

कुकर बम करीब 5 किलोग्राम का 

जिसे बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षात्मक मानको का पालन करते हुये विष्फोट कर नष्ट किया गया है.. सुरक्षा बल सुरक्षित एवं खैरियत कैम्प वापस आ गई है,उक्त IED, कुकर बम था जिसका अनुमानित वजन करीब 05 किलोग्राम था..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here