नारायणपुर : पंजीयन, नवनीकरण तथा संशोधन हेतु लगाया जाएगा मोबाईल कैम्प

0
155
नारायणपुर : पंजीयन, नवनीकरण तथा संशोधन हेतु लगाया जाएगा मोबाईल कैम्प

नारायणपुर, 10 जनवरी 2024 : श्रमायुक्त के निर्देशानुसार मोबाईल कैम्प आयोजित कर पंजीयन, नवनीकरण, संशोधन हेतु विकासखण्ड अनुसार अलग अलग दिनांक को शिविर निर्धारित करते हुए कार्यालय श्रम पदाधिकारी नारायणपुर में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

विकासखण्ड ओरछा के ग्राम कंदाड़ी और कुरूशनार में 11, 12 और 15 जनवरी को शिविर लगाई जाएगी, जिस हेतु कंदाड़ी में श्रम कल्याण निरीक्षक शेखर देवांगन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अमुत मण्डावी, सुनील कुमार विनोदिया तथा कुरूशनार में श्रम कल्याण अधिकारी डोमेश ठाकुर, श्रम कल्याण निरीक्षक रमेश कुमार कुमेटी और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार कोर्राम की ड्यूटी लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें :-धमतरी : मुर्गीपालन और मशरूम उत्पादन कर नेमा ने किया अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत

इसी तरह कुंदला और कोहकामेटा में 16, 17, 18 जनवरी तथा ओरछा में 6, 7 फरवरी और आकाबेड़ा में 29, 30 तथा 31 जनवरी को शिविर लगाई जाएगी। नारायणपुर विकासखण्ड अंतर्गत माहका और बिंजली में 19, 22 और 23 जनवरी को, ब्रेहबेड़ा में 29, 30, 31 जनवरी को, केरलापाल और खैराभाट में 1, 2, 5 फरवरी को, बम्हनी में 6, 7, 8 फरवरी को,

देवगांव और दुग्गाबंेगाल में 9, 12, 13 फरवरी को, कोचवाही और ताडोपाल में 14, 15, 16 फरवरी को, भाटपाल और आमगांव में 19, 20, 21 फरवरी को, पालकी और कोलियारी में 22, 23, 26 फरवरी को, गौरदण्ड और छोटेडोंगर में 27, 28, 29 फरवरी को, कन्हारगांव और तारागांव में 1, 4 तथा 5 मार्च को मोबाईल कैम्प शिविर आयोजित किया जाएगा।

इन शिविरों हेतु श्रम विभाग के श्रम कल्याण निरीक्षक शेखर देवांगन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अमुत मण्डावी, सुनील कुमार विनोदिया, श्रम कल्याण अधिकारी डोमेश ठाकुर, श्रम कल्याण निरीक्षक रमेश कुमार कुमेटी तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार कोर्राम की ड्यूटी लगाई गई है।

श्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अधिकारी कर्मचारी प्रातः 10 बजे शिविर स्थल में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रत्येक शिविर की सामाप्ति पश्चात प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों की जानकारी नोडल अधिकारी रेखराज धलेन्द्र (श्रम निरीक्षक) को अवगत कराएं। आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here