spot_img
HomeBreakingनारायणपुर: 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाषण, निबंध, एवं...

नारायणपुर: 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाषण, निबंध, एवं चित्रकला का आयोजन

नारायणपुर, 07 फरवरी 2023 : 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम भाषण, निबंध, एवं चित्रकला का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में शासकीय शालाओं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विधानुसार प्राप्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 9 प्रतिभागियों को 7 फरवरी 2023 को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में कलेक्टर अजीत वसन्त की अध्यक्षता में प्रशस्ति पत्र एवं चेक के माध्यम से राशि प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम में राजेन्द्र झा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, नीति आयोग के टीम एवं संबंधित संस्था के प्राचार्य तथा छात्र छात्राए उपस्थित थे।

निबंध मे प्रथम कुमारी तृप्ति साहू, द्वितीय कुमारी दामिनी देहारी, तृतीय शानू कर्मा, तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी प्रियंका उसेण्डी, द्वितीय कुमारी खिलेश्वरी मरकाम, तृतीय कुमारी वंदना सिन्हा और चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम सुनील कर्मा, द्वितीय पूनम गोटा और तृतीय कुमारी दयावती उईके ने प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img