Narayanpur : पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस के जवानों नें शहीद परिवारों और नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर रोपे फलदार पौधे

0
356
Narayanpur : पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस के जवानों नें शहीद परिवारों और नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर रोपे फलदार पौधे

नारायणपुर (Narayanpur) : आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने शहीद जयलाल उईके के स्मारक और उनके गृह ग्राम स्थित स्कूल परिसर में आज दिनाँक 09-08-2022 को शहीद परिवार, नक्सल पीड़ित परिवार और जवानों के साथ मिलकर पौधारोपण करते हुए पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान – 2022 का समापन किया।

Narayanpur : पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस के जवानों नें शहीद परिवारों और नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर रोपे फलदार पौधे

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि आईपीएस सुंदरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज) के मार्गदर्शन में आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत जिला नारायणपुर के समस्त थाना, कैम्प और पुलिस कार्यालयों में दिनाँक 28-07-2022 से दिनाँक 09-08-2022 तक आवला, आम, अमरूद, नीबू, कटहल, मुनगा, काजू और करंज इत्यादि के लगभग 3000 पौधे रोपे गए हैं।

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh : कुलपति डॉ. चंदेल ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक ली

शहीद जयलाल उईके दिनाँक 23-03-2021 को देश की सुरक्षा और शांति के लिए कैम्प कडेनार एवं मदोड़ा के मध्य जंगल में नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। पौधारोपण के पूर्व आईपीएस सदानंद कुमार ने शहीद परिवार से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और शहीद जयलाल उईके के योगदान की प्रशंसा करते हुए शहीद परिवारों को आश्वासन दिया कि नारायणपुर पुलिस शहीद परिवारों के हर दुख सुख में उनके साथ खड़ा है किसी भी प्रकार के जरूरत में शहीद परिवार नारायणपुर पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकती है।

Narayanpur : पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस के जवानों नें शहीद परिवारों और नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर रोपे फलदार पौधे

शहीद जयलाल उईके के स्मारक और उनके गृह ग्राम स्थित स्कूल में पौधारोपण के साथ ही नारायणपुर पुलिस द्वारा शांतिनगर पुलिस कैम्प में शहीद परिवारों और नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर लगभग 100 फलदार पौधे रोपे हैं।

पौधारोपण के दौरान डीएसपी विनय साहू, डीएसपी लौकेश बंसल और आरआई दीपक साव सहित शहीद जयलाल उइके के परिवार और जिले के शहीद परिवार, नक्सल पीड़ित परिवार, डीआरजी और जिला बल के जवान सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Narayanpur : पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस के जवानों नें शहीद परिवारों और नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर रोपे फलदार पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here