spot_img
HomeBreakingNDA ने जगदीप को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, धनखड़ के गांव...

NDA ने जगदीप को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, धनखड़ के गांव के लोग मना रहे जश्न

नई दिल्ली : जगदीप धनखड़ को NDA ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं. बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. बीजेपी नेताओं ने इसे लेकर ख़ुशी ज़ाहिर की. पीएम मोदी ने तारीफ की. वहीं, जगदीप धनखड़ के गाँव में भी ख़ुशी का माहौल है. गाँव के लोग खुशियाँ मना रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. लोगों का कहना है कि गांव में दीवाली जैसा माहौल है.

यह भी पढ़ें :- Big Breaking : जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

बता दें कि जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझनू के किठाना गांव के रहने वाले हैं. आज देर शाम जैसे ही जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के ऐलान NDA ने किया, वैसे ही गाँव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. किठाना गाँव में लोग जश्न मनाने लगे. लोग एकत्रित हुए ख़ुशी मनाने हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. गाँव के लोगों का कहना है कि गाँव में लोग इस तरह ख़ुशी मना रहे हैं, जैसे दीवाली हो. गाँव के लिए ये दीवाली ही है. गाँव के लोगों ने कहा कि उन्हें जगदीप धनखड़ पर गर्व है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्यपाल के तौर पर अक्सर सुर्ख़ियों में रहे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी से भिड़ने वाले बयानों और हमलों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. ममता बनर्जी ने भी जगदीप धनखड़ पर खूब निशाना साधा. अब वही जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें :- CG News : रूपया के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट पर मोदी की बोलती क्यों बंद? -कांग्रेस

NDA ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. वह आज ही पीएम मोदी से मिले थे. फिर बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जगदीप धनखड़ के नाम पर मुहर लग गई. घोषणा के बाद पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ को ‘‘किसान पुत्र’’ और संविधान का जानकार बताया है. पीएम मोदी ने कहा कि जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के रूप में उत्कृष्ट साबित होंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img