बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित

0
258
बारह ज्योतर्लिंग मंदिर समिति की नवीन कार्यकरणी गठित

होरी जैसवाल

दुर्ग : शिव सतरूपा बारह ज्योतिर्लिंग सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे पुराने कार्यकारणी को भंग कर सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। मंदिर समिति के तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समिति की कार्यकाल पूर्ण होने पर संविधान के अनुरूप कार्यकारणी को भंग कर सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारणी गठित किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में मायाराम चंदेल, उपाध्यक्ष आंनद मधायानी, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सचिव केशव शर्मा व संयुक्त सचिव के रूप में रामू यादव को नियुक्त किया गया।

तामेश तिवारी ने बताया कि पूर्व में समिति द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किया गया व अनेकों भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेते रहते है।

पूरे दुर्ग जिला में इस तरह का भव्य व विशाल मंदिर कही देखने को नहीं मिलता। तालाब के चारो तरफ मंदिरो का दृश्य श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है और वातावरण को और भी भक्तिमय बना देता है इस स्थान पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ साथ भगवान भोलेनाथ का 45 फिट का भव्य मूर्ति, परशुराम जी का मंदिर, हनुमान जी का मंदिर राम दरबार व भगवान यमराज व चित्रगुप्त का विशाल मंदिर बना हुआ है इसी स्थान पर छत्तीसगढ़ महतारी का विशाल मंदिर का निर्माण हुआ है जो दर्शनार्थियों का मन मोह लेता है।

Football: विनिसियस जूनियर और रोड्रिगो के गोल से मैड्रिड ने मालोर्का को हराया

तिवारी ने बताया कि मंदिर समिति के द्वारा इस स्थान को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है जिसमे मंदिर समिति पूरी तन्मयता के साथ इस स्थान पर कार्य कर रहा।

तिवारी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवीन कार्यकारणी पूरी ईमानदारी से दुर्ग की जनता के लिए इस देवीय स्थान को संवारने के लिए विकास कार्य को गति देने के पूरी तरह ईमानदारी से समर्पित हो कर काम करे ताकि दुर्ग की जनता को एक सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल का लाभ मिल सके।

CG News : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वनाधिकार अधिनियम के तहत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

नव नियुक्त अध्यक्ष मायाराम चंदेल ने मीडिया से बात करते हुवे समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति के द्वारा को जिम्मेदारी दी है उसे पूरे तन मन धन से समर्पित हो कर सेवा कार्य को पूर्ण करने पर जोर रहेगा, उपाध्यक्ष आंनद माध्यनि ने कहा कि समिति को एकजुट हो कर विकास कार्य पर ध्यान देना होगा जिसे सभी मिल कर पूर्ण करेंगे तो वहीं कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने समिति का आभार प्रकट किया तो सचिव केशव शर्मा ने मीडिया को कहा कि समिति द्वारा को जिम्मेदारी दी है उसे पूरी तन्मयता के साथ निभाने की बात कही संयुक्त सचिव रामू यादव ने मीडिया के समक्ष समिति का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here