spot_img
HomeBreakingखालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत पन्नून पर NIA का एक्शन...FIR दर्ज

खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत पन्नून पर NIA का एक्शन…FIR दर्ज

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 19 नवंबर को एयर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को धमकी देने वाले अपने नवीनतम वीडियो पर ‘सूचीबद्ध व्यक्तिगत आतंकवादी’ गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है। प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने सिखों से आग्रह किया था कि वे 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया के विमान से उड़ान न भरें क्योंकि उनकी जान को खतरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें :-

पन्नून को 1 जुलाई, 2020 को भारत द्वारा ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ नामित किया गया था। सितंबर में, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से जुड़ी धमकियों को लेकर अहमदाबाद में उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर में अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने कहा कई लोगों को एक विदेशी नंबर से भेजे गए पूर्व-रिकॉर्ड किए गए ध्वनि संदेश के माध्यम से एसएफजे के प्रमुख से धमकियां मिलीं। ये धमकियां कथित तौर पर जून में कनाडा में खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के जवाब में भेजी गई थीं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img