Nitin Gadkari: 5 साल बाद देश के सभी वाहनों में होगा हरित ईंधन का इस्तेमाल

0
389
Nitin Gadkari: 5 साल बाद देश के सभी वाहनों में होगा हरित ईंधन का इस्तेमाल

नागपुर: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पांच साल बाद देश में सभी वाहनों में हरित ईंधन के इस्तेमाल होने का भरोसा जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले सालों में वाहनों में पेट्रोल की उपयोगिता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

गडकरी ने बृहस्पतिवार यानी सात जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला में एक बयान में यह बात कही। केंद्रीय मंत्री को अकोला में ही डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा डॉक्टर आॅफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था।

यहां भाषण के दौरान उन्होंने हरित हाइड्रोजन, एथेनÞॉल और अन्य हरित ईंधन के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि पांच साल बाद देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। आपकी कारें और स्कूटर पूरी तरह हरित हाइड्रोजन, एथेनॉल, सीएनजी या एलएनजी पर आधारित होंगे।” गडकरी ने कृषि शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से अगले पांच वर्षों में कृषि वृद्धि दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए काम करने की भी अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here