महिला सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: रानीझाप घटना पर विद्या राठौर का प्रशासन को अल्टीमेटम..

0
33
महिला सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: रानीझाप घटना पर विद्या राठौर का प्रशासन को अल्टीमेटम..

संवाददाता: सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- थाना गौरेला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीझाप में विधवा महिला के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्या राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग की है।

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्या राठौर ने मीडिया से चर्चा में कहा दिनांक 24 जनवरी 2026 को गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम रानीझाप में एक विधवा महिला के साथ जो अमानवीय, शर्मनाक और निंदनीय घटना हुई है, उसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। एक महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाना और उसके ऊपर गोबर डालना मानवता के खिलाफ घिनौना अपराध है। घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे साफ संदेश जा रहा है कि अपराधियों को प्रशासन का भय नहीं है।

मजदूर प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेखा तिवारी ने कहा कि जिला महिला कांग्रेस पीड़ित महिला के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी धाराओं में अपराध दर्ज किया जाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। यदि पांच दिनों के भीतर आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो जिला महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। हम किसी भी कीमत पर पीड़ित महिला को न्याय दिलाकर रहेंगे और महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महिला कांग्रेस की प्रमुख मांगें

महिला कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि

1.घटना के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

2.आरोपियों पर कठोर धाराओं में अपराध दर्ज कर सख्त सजा सुनिश्चित की जाए।

3.पीड़िता को सुरक्षा, चिकित्सकीय सहायता व उचित मुआवजा दिया जाए।

4.भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासन ठोस कदम उठाए।

5 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन

महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 5 दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की दिशा में कदम नहीं उठाए गए, तो संगठन को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विद्या राठौर, मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रेखा तिवारी, प्रियंका गांधी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सहाना बेगम, श्यामवती यादव, रीता तंवर, मंजू ठाकुर एवं सुमित्रा साहू सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here