नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री Amartya Sen का निधन

0
195
नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री Amartya Sen का निधन

नई दिल्ली : नोबल पुरस्कार से सम्मानित मशहूर अर्थशास्त्री Amartya Sen का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अमर्त्य सेन का जन्म 3 नवंबर, 1933 में हुआ था. उन्हें 1998 में अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इकोनॉमिक्स में क्षेत्र में नोबेल पाने वाले पहले भारतीय थे.

इसे भी पढ़ें :-MP Politics : फिलिस्तीन के प्रति कांग्रेस के रुख पर भड़के BJP नेता वीडी शर्मा

अमर्त्य सेन (Amartya Sen) का जन्म और पालन-पोषण विश्व भारती कैंपस में हुआ था. मशहूर संस्कृत स्कॉलर क्षिति सेन उनकी नानी थी. अमर्त्य सेन की नानी रवीन्द्रनाथ टैगोर के करीबी थीं. उनके कहने पर टैगोर ने अमर्त्य का नाम रखा. प्राइमरी एजुकेशन के बाद सेन ने प्रेजिडेंसी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएन की.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: डिलवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने की एफआईआर की मांग…

इसके बाद हावर्ड यूनिवर्सिटी, अमरीका चले गए. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री भी हासिल की थी. वह हार्वड यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक थे. वे जादवपुर विश्वविद्यालय, दिल्ली स्कूल ऑफ इकानामिक्स और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भी शिक्षक रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here