उत्तर बस्तर कांकेर, 20 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) ‘बिहान’ के अंतर्गत जिला पंचायत कांकेर द्वारा जिला मिशन एवं विकासखण्ड मिशन कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु 15 अप्रैल सायं 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इसके तहत विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक के 01 पद, लेखापाल के 02 पद, लेखा सह एमआईएस सहायक के 01 तथा भृत्य के 01 पद इस प्रकार कुल 05 पदों पर भर्ती किया जाएगा।
रिक्त पद हेतु पदवार निर्धारित आरक्षण एवं अर्हता के अनुसार योग्यता रखने वाले पात्र आवेदकों से जिला पंचायत कांकेर में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।