उत्तर बस्तर कांकेर : प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु दावा-आपत्ति 15 मई तक

0
338
उत्तर बस्तर कांकेर : प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु दावा-आपत्ति 15 मई तक

उत्तर बस्तर कांकेर 07 मई 2025 : मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत जिले के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं (सत्र 2025-26) में प्रवेश हेतु प्राक्कचयन परीक्षा का आयोजन किया था।

आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्राक्कचयन का मॉडल उत्तर विभागीय वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पद पर अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में 15 मई तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

दावा-आपत्ति जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेजों सहित जमा करना होगा। बिना प्रमाण के दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जाएगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विशेषज्ञां द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। डाक द्वारा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here