उत्तर बस्तर कांकेर : चित्रकोट महोत्सव हेतु जिले के लोक नृत्य टीम रवाना

0
310
उत्तर बस्तर कांकेर : चित्रकोट महोत्सव हेतु जिले के लोक नृत्य टीम रवाना

उत्तर बस्तर कांकेर 15 फरवरी 2023 : चित्रकोट महोत्सव-2023 का संभाग स्तरीय आयोजन चित्रकोट जगदलपुर बस्तर में किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी आबिद खान ने बताया कि कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशन तथा आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर एवं जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन के मार्गदर्शन में कांकेर जिले से संभाग स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं खेल प्रतियोगिता हेतु टीमें रवाना की गई।

लोक नृत्य हेतु जिले से एक सांस्कृतिक दल एवं कबड्डी तथा व्हालीबाल प्रतियोगिता के लिए बालक-बालिका की एक-एक टीम शामिल है, जिसमें दल प्रबंधक शरद यादव एवं सहायक दल प्रबंधक तारा पोर्टल, उमेश साहू, नर्मत नाग, कुश मेश्राम, भीखम यादव, कुमारी माधुरी साहू, कुमारी पूर्णिमा नेताम एवं कमलेश्वर ईश्वरी कोच व मैनेजर सहित 64 सदस्य प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here