उत्तर बस्तर कांकेर : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जिले में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित

0
35
उत्तर बस्तर कांकेर : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जिले में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित

उत्तर बस्तर कांकेर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा (एबीए-25) का आयोजन 27 जुलाई रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे से किया जाएगा।

भर्ती परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित व्यापम द्वारा जारी नए नियमों एवं निर्देशों की जानकारी देने आज प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा केन्द्र प्रमुखों व इसमें ड्यूटीरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण नियम-निर्देशों की बारीकियों से अवगत कराया गया।

इस दौरान बताया गया कि आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसमें जिले के 9140 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर को नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक नोडल के तौर पर सहायक संचालक शिक्षा विभाग लक्ष्मण कावड़े को नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें :-नकली खोवा एवं मिठाइयों जांच के लिए दुकानों पर औचक दबिश

अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे की उपस्थिति में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि व्यापमं द्वारा जारी नए निर्देशानुसार परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग 02 घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान की जा सके एवं फ्रिस्किंग के उपरांत परीक्षा केन्द्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके।

परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हों तथा प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापम द्वारा नए निर्देशों के हवाले से बताया गया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं, परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें :-गौरेला पेंड्रा मरवाही : अवैध रूप से भंडारित 162 बोरी खाद जप्त

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर प्रातः 10 बजे सायं 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

यह भी निर्देश जारी किया गया कि परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटोकॉपी मान्य नहीं) परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा केन्द्र में आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा, आभूषण रहित कान और पैरों में चप्पल

प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह भी बताया गया कि व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 02 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचें ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने 15 मिनट पूर्व अर्थात प्रातः 10.30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वारा बंद कर दिया जाएगा।

हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं। साथ ही फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें और कानों में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है।

परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here