उत्तर बस्तर कांकेर : छात्रावास अधीक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
99
उत्तर बस्तर कांकेर : छात्रावास अधीक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर, 22 अप्रैल 2025 : जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कांकेर अन्तर्गत छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका एवं लेखापाल की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने उपस्थित कर्मचारियों को छात्रावासों में स्वस्थ वातावरण तैयार कर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए समस्त अभिलेखों को संधारित कर अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान जिला मिशन समन्वयक रवि प्रकाश मिश्रा ने भी विभिन्न प्रकार की पंजी जैसे जीएसटी, टीडीएस, मासिक प्रतिवेदन, अपलेखन, भण्डार क्रय नियम से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा कर टीम भावना से कार्य करने व बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में अधीक्षक-अधीक्षिका सहित कार्यलयीन स्टाफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here