उत्तर बस्तर कांकेर : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 मार्च को, 170 रिक्तियां पर होगी भर्ती

0
349
उत्तर बस्तर कांकेर : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 मार्च को, 170 रिक्तियां पर होगी भर्ती

उत्तर बस्तर कांकेर 16 मार्च 2023 : एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में 23 मार्च 2023 को प्रातः 11 से सायं 03 बजे तक किया जावेगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 170 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जावेगा। सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, फायरमैन और सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 20-20 तथा डोपो ड्राइवर, हेल्पर एवं सेल्स एक्सक्यूटिव के 10-10 पदों पर भर्ती किया जायेगा।

इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here