उत्तर बस्तर कांकेर, 16 फरवरी 2024 : जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए जिले के ग्राम पंचायतों में चयनित क्लस्टरवार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम अमोड़ी एवं टेमरूपानी, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम भीरागांव और बांसला, चारामा विकासखण्ड के ग्राम उड़कुड़ा और कानापोड़,
कांकेर विकासखण्ड में ग्राम कन्हारपुरी और मांदरी, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम कारेकट्टा और विकासपल्ली तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम किशनपुरी और उमरादाह में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।