उत्तर बस्तर कांकेर, 25 जनवरी 2026 : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘मेरा भारत, मेरा वोट’ के थीम पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा मतदाताओं के नाम संदेश प्रसारित की गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर संजीव कुमार टामक के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक ने कहा कि 25 जनवरी का बहुत महत्व है, इस दिन 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था तथा इसी दिन 25 जनवरी 2011 को पहला राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। यह दिन युवाओं एवं सभी नागरिकां को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है।
इसे भी पढ़ें :-इंटरनेट की इस दुनिया में प्रिंट और साहित्य का महत्व हमेशा रहेगा – राज्यपाल डेका
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के आंकड़ां के अनुसार पूरे देश में 10 लाख से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदाता, पोलिंग अधिकारी, पर्यवेक्षक और आवश्यक चुनाव कर्मी तैनात रहते हैं ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संचालित हो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिस तरह बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा किया गया, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए कार्य करें।
प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश टामक ने कहा कि जहां किसी व्यक्ति के पास अधिकार होता है, वहीं उसके दायित्व भी होते हैं। सभी बीएलओ सावधानीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें, हमारा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ा हो तथा सभी मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लें। मुख्य अतिथि टामक ने राष्टीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित नए मतदाताओं, बीएलओ एवं अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर नए मतदाताओं को मतदाता कार्ड और एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
इसे भी पढ़ें :-रायपुर साहित्य उत्सव में जितने साहित्य के रंग बिखरे, उतने ही चित्रकला के भी उतने ही चित्रकला के भी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय आयोजन को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने संबोधित करते हुए बताया कि मतदान प्रक्रिया में कांकेर जिला का राज्य में अव्वल स्थान रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के तहत वर्ष 2003 के मतदाता सूची को आधार माना गया है।
वर्ष 2003 की सूची में जिन निर्वाचक, निर्वाचकों के माता-पिता का नाम शामिल नहीं है, ऐसे निर्वाचकों को 23 दिसम्बर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक सुनवाई हेतु नोटिस जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर 2025 को प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर 22 जनवरी 2026 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने एवं विलोपन के लिए दावा-आपत्ति प्राप्त किये गये, जिनके निराकरण पश्चात आगामी 21 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :-लोकभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
कलेक्टर क्षीरसागर ने बताया कि प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 23 दिसम्बर 2025 की स्थिति में कांकेर जिले के 767 मतदान केन्द्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 5,35,364 है, जिसमें पुरुष मतदाता 2,63,037 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 2,72,318 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 09 है। उन्हांने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र एवं 05 हजार रूपए नगद राशि से पुरस्कृत किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाता मांझापारा कांकेर निवासी भूषण कुमार केशरवानी एवं संयम चोपड़ा, जवाहर वार्ड के यशोदा यादव, माहुरबंदपारा के मोनिका धनेलिया एवं पार्वती सलाम और ग्राम कोकपुर के मतदाता रूद्रकांत जैन एवं छगेन्द्र कुमार सिन्हा को मतदाता कार्ड प्रदान किया गया। एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से रविदास कवलिया, लोकेश मिश्रा एवं कपिल साहू, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से पुरूषोत्तम सोनवंशी, किशोर कुमार साहू, मनोज कुमार देवांगन तथा कांकेर विधानसभा क्षेत्र से निरंजन सिंह ठाकुर, घसिया राम साहू और नंदलाल साहू को 05 हजार रूपए का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विभा पाण्डे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भास्कर मिश्रा, प्रथम वर्ग न्यायाधीश निखिल साहू, न्यायाधीश सु आयुषि शुक्ला, न्यायाधीश हिमांशु चंद्राकर एवं मयंक धु्रव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर एवं एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा सहित बीएलओ, नए मतदाता और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।








