अब जनपथ रोड होगा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया पता

0
378
अब जनपथ रोड होगा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया पता

नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोंिवद का नया पता अब जनपथ रोड स्थित वह बंगला होगा, जहां कभी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रहते थे। द्रौपदी मुर्मू के भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद कोंिवद राष्ट्रपति भवन छोड़ सोमवार को अपने नए आवास पहुंचे।

पासवान का निधन 2020 में हुआ था। उससे पहले करीब तीन दशक तक वह 12 जनपथ स्थित इस बंगले में रहे। उनके बेटे चिराग पासवान ने नोटिस मिलने के बाद अप्रैल में बंगला खाली कर दिया था। बंगले को, राष्ट्रपति के तौर पर कोंिवद का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके आवास के रूप में तैयार किया गया है।

गौरतलब है कि देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक पासवान का अक्टूबर 2020 में 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वह 1989 से, जनता दल से लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी तक अलग-अलग विचारधाराओं वाले दलों के नेतृत्व वाली केंद्र सरकारों में मंत्री रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here