रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बोरी के अंदर लाश मिली है। बोरी एक पत्थर खदान में पानी के ऊपर तैर रही थी। तभी बोरी के बाहर किसी ने पैर देखा तो पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
इसे भी पढ़ें :-मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत महमंद में छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली की महा उत्सव का कार्यक्रम रखा गया
राखी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शाम 6 बजे के करीब बेंद्री गांव के पास पत्थर खदान में एक लाश की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो लाश एक बोरी के भीतर थी। लाश का पैर बोरी से बाहर निकला हुआ था। बॉडी तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़ें :-अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों से सशक्तिकरण की राह पर मुंगेली
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। गुमशुदगी की शिकायत की भी जांच की जा रही है। मौके पर FSL और क्राइम की टीम भी मामले में जांच में जुट गई है। पंचनामा के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।