spot_img
HomeBreakingअब दिल्ली के इन कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,...

अब दिल्ली के इन कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

नई दिल्ली : दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और सरकारी इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस क्रम में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर एक कॉल आई है.

धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलेजों की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध निकलकर सामने नहीं आया. दिल्ली पुलिस ने इस सभी कॉल के फर्जी बताया है. पुलिस ने कहा है कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें :-गुजरात में भाजपा की सरकारों ने मुस्लिम संप्रदाय के 70 जातियों को ओबीसी आरक्षण का लाभ दिया

जानकारी के अनुसार दिल्ली लाजपत नगर स्थित लेडी श्री राम कॉलेज की ऑफिशियल मेल आईडी पर आज लगभग तीन बजे एक मेल आया, जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मेल देखने के बाद कॉलेज की प्रिंसिपल ने बिना देरी किए दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी. तभी दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग की टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पहुंची और जांच की. कई घंटों तक की गई जांच के बाद भी पुलिस को दोनों कॉलेजों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. डीसीपी राजेश देव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक फर्जी मेल था, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.होगा हर घर नल,मिलेगा शुद्ध जल,जल जीवन मिशन योजना से बदलेगा कल

इसे भी पढ़ें :-

आपको बता दें कि इससे पहले कल यानी बुधवार को नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं, दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूरी बिल्डिंग को अच्छी तरह से चेक किया गया. नॉर्थ ब्लॉक में काम करने वाले एक अधिकारी को गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने वाली धमकीभरा ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया था. तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img