भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार राज्य में ‘जात्रा’ कार्यक्रमों में अश्लील नृत्य पर अंकुश लगाने के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रही है। उड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी।
‘जात्रा’ भारत के पूर्वी क्षेत्र के लोक कलामंच का एक लोकप्रिय लोक नृत्य है। इसमें कई व्यक्ति संगीत, अभिनय, गायन और नाटकीय वाद-विवाद के माध्यम से नाट्य अभिनय करते हैं। कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति के प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जात्रा दलों के अश्लील नृत्य कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं।
पिछले वर्ष, पूर्ववर्ती बीजू जनता दल (बीजद) सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को निर्देश जारी कर ‘जात्रा’ और ‘संगीत’ कार्यक्रमों में होने वाले अश्लील नृत्यों और ‘द्विअर्थी’ संवादों पर रोक लगाने को कहा था।