कटक : ओडिशा के कटक में स्पेशल पॉक्सो (POCSO) कोर्ट के जज शुक्रवार को सरकारी आवास पर फांसी पर लटके हुए मिले। जज के स्टेनोग्राफर आरएन महापात्रा ने बताया कि जज बिहारी दो दिन की छुट्टी पर थे।
यह भी पढ़ें :-फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जल्द आएंगे ऐसे फीचर्स, यूज़र्स को मिलेगा पैसा कमाने का मौका….
उन्हें शुक्रवार को ही ऑफिस जॉइन करना था, लेकिन उन्होंने फिर से छुट्टी के लिए अप्लाई कर दिया।
कटक पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर तापस चंद्र प्रधान ने बताया, ‘जज सुभाष कुमार बिहारी कटक में अपने सरकारी आवास पर फांसी पर लटके हुए मिले थे। शुरुआत में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। आगे जांच की जा रही है।’








