spot_img
Homeक्राइमOdisha: वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर लोगों से ठगी, शिकायत दर्ज

Odisha: वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर लोगों से ठगी, शिकायत दर्ज

भुवनेश्वर: ओडिशा के विकास आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ ठग व्हाट्सऐप पर उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जेना अतिरिक्त मुख्य सचिव भी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि कोई व्हाट्सऐप प्रोफाइल में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है और संदेश भेजकर लोगों से पैसे मांग रहा है।

जेना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से आपराधिक मामला दर्ज करने, आरोपियों का पता लगाने और सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।’’ जेना ने सिलसिलेवार ट्वीट कर लोगों को भी सतर्क किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मोबाइल नंबर 7320937877, जिससे ऐसे संदेश भेजे जा रहे हैं, वह मेरा नहीं है। यह संभवत: लोगों से ठगी करने के लिए मेरे नाम पर बनाया गया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट है।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img