निलंबित कर्मचारियों की बहाली पर अब शिक्षक-विहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों में की जाएगी पदस्थापना

0
64
निलंबित कर्मचारियों की बहाली पर अब शिक्षक-विहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों में की जाएगी पदस्थापना

रायपुर :  संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर्मचारियों की बहाली के पश्चात उनकी पदस्थापना संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि आगे से निलंबित कर्मचारियों के बहाल होने पर उनकी पदस्थापना शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर की जाए, ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

निर्देशों में उल्लेख किया गया है कि अब तक निलंबन से बहाल किए गए कर्मचारियों की पदस्थापना जिले एवं संभाग के अन्य विद्यालयों में की जा रही थी, जबकि कई विद्यालय ऐसे हैं जहाँ शिक्षक विहीनता या एकल शिक्षकीय स्थिति बनी हुई है।

संचालनालय ने इसे अनुचित एवं अव्यवहारिक व्यवस्था बताते हुए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी अधिकारियों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इस निर्णय से प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक उपलब्धता ओर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here