spot_img
HomeBreakingOnion Price : बाजारों में प्याज की कीमतों में उछाल...राजधानी में...

Onion Price : बाजारों में प्याज की कीमतों में उछाल…राजधानी में 90 रुपये किलो बिका प्याज

नई दिल्ली : देशभर में प्याज (Onion Price) का दाम आसमान छूने लगा है, 27 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली के बाजार में प्याज ₹90 किलो बिका और बहुत जल्द प्याज का दाम शतक पार कर जाएगा. ऐसा इसलिए कि हर रोज प्याज 10 से 20 किलो महंगा हो रहा है. दुकानदारों को यह अंदेशा है कि दिल्ली में जल्द ही प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच सकती है.

इसे भी पढ़ें :-प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर CM चौहान का हमला, कहा-प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान सज रही

दिल्ली के आरके पुरम इलाके में शुक्रवार को एक किलो प्याज का भाव 90 किलो तक पहुंच गया. इस महंगाई से दिल्ली वाले परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि मंडी में महंगे खरीदारी के कारण उन्हें महंगा बेचना पड़ रहा है. प्याज में अचानक महंगाई की वजह से बिक्री में काफी कमी आई है. टमाटर की बात करें तो वो भी 50 रुपये किलो हो गया है.

इसे भी पढ़ें :-Employment Fair: PM मोदी की युवाओं को बड़ी सौगात, 51000 को नियुक्ति पत्र दिए

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img