मेडिकल टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश हेतु 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

0
118
मेडिकल टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश हेतु 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

जगदलपुर, 27 जून 2025 : एनएमडीसी के नैगमिक सामाजिक दायिक के तहत मेडिकल टेक्नोलाॅजी कोर्स के अंतर्गत बस्तर एवं दंतेवाड़ा क्षेत्र के इच्छुक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक-बालिकाओं को अपोलो यूनिवर्सिटी चित्तूर में प्रवेश हेतु न्यूनतम 17 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष से कम उम्र के आवेदकों से एनएमडीसी की वेबसाइट www.nmdc.co.in/careers के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन पत्र 30 जून 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।

इन पाठ्यक्रमों में कुल 90 सीटें है। जिसमें बालिकाओं के लिए 60 प्रतिशत सीटें एवं बालकों के लिए 40 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य योग्यता के तहत 12वीं कक्षा में भौतिक, रसायन एवं बायोलॉजी विषय सहित 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

जिसमें अंग्रेजी विषय भी सम्मलित है। अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 72 हजार रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। चयनित छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी उक्त वेबसाइट सहित हेल्पलाइन नम्बर +91-70445-99061 तथा ईमल nmdcnisp18@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here